Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
दलपति विजय की नई फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम अपनी घोषणा के बाद से ही चर्चा रही है। निर्माताओं ने जब फिल्म का पोस्टर जारी किया था तो विजय के प्रशंसकों का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया था और अब वे इसके सिनेमाघरों में रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच, रिलीज में देरी होने को लेकर उड़ी कुछ अफवाहों ने दर्शकों का मजा किरकिरा कर दिया। आइए जानते हैं कि आखिर हकीकत क्या है और क्या वाकई में द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम पीछे खिसकने वाली है? मामले की सच्चाई से पहले एक बार अफवाह पर नजर डाल लेते हैं। 28 जुलाई की शाम को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फोरस केरलम नाम के एक हैंडल से एक ट्वीट किया गया। इसमें लिखा हुआ था कि साल की बहुप्रतीक्षित बड़ी रिलीज में से एक अपने वीएफएक्स के अधूरे काम के कारण देरी से रिलीज हो सकती है। हालांकि, इसमें कहीं भी द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम का नाम नहीं लिखा था।