Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 7, 2025
क्या कभी आपने शुतुरमुर्ग देखा है? अंग्रेजी में इस जीव को ऑस्ट्रिच के नाम से जाना जाता है. ये बेहद विशाल पक्षी है और सबसे तेज दौड़ने वाला पक्षी भी है. ये उड़ नहीं पाते. इनके पंजे काफी अलग और अजीबोगरीब होते हैं. इनके पैर में सिर्फ दो ही उंगलियां होती हैं. पर क्या आप जानते हैं कि धरती पर कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनके पैर इन ऑस्ट्रिच जैसे हैं! तो क्या ये इन्हीं ऑस्ट्रिच (People with Ostrich Feet) के वंशज हैं क्या इनका कोई पक्षियों से संबंध है या फिर ये किसी बीमारी के शिकार हैं? आज हम आपको इस जनजाति के बारे में बताएंगे जिनकी 5 नहीं 2 ही उंगलियां हैं.ब्राइट साइड और मीडियम वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार अफ्रीका के उत्तरी जिंबाब्वे (Zimbabwe) में कायेमबा (Kayemba) नाम का एक इलाका है जहां वडोमा (Vadoma Tribe) जनजाति के लोग रहते हैं. इन्हें डेमा या डोमा नाम से भी जाना जाता है. ये लोग अपने ऑस्ट्रिच फुट सिंड्रोम (Ostrich Foot Syndrome) के लिए जाने जाते हैं. विज्ञान की भाषा में इसे एक्ट्रोडैकटाइल (Ectrodactyly) भी कहा जाता है. ये एक तरह की जेनटिक कंडीशन है