Loading...

 

Posted - Aug 21, 2023

ट्रंप की भारत को धमकी US में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारी पेश करते ही कहासत्ता में आए तो लगाएंगे टैक्स

2सत्ता में आए तो लगाएंगे टैक्स: ट्रंप की भारत को धमकी US में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारी पेश करते ही कहा येपूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कुछ अमेरिकी उत्पादों पर भारत द्वारा उच्च कर (टैक्स) का मुद्दा उठाया है। उन्होंने अगले साल सत्ता में वापस आने पर भारत को कर लगाने की धमकी दी है।कि सत्ता में आने के बाद वह कर लगाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि भारत हम पर कर लगा रहा है तो मैं भी यही चाहता हूं। आप लोग इसे प्रतिशोध या जो भी चाहें कह सकते हैं।गौरतलब है अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में अपने पहले कार्यकाल के दौरान ट्रंप ने भारत को टैरिफ किंग बताया था। साल 2019 की मई में भारत की सामान्यीकृत प्राथमिकता प्रणाली (जीएसपी) को यह कहते हुए समाप्त कर दिया गया था कि भारत ने संयुक्त राज्य अमेरिका को अपने बाजारों तक न्यायसंगत और उचित पहुंच नहीं दी।