Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
पाकिस्तान में आतंकी यासीन मलिक की पत्नी PM की एडवाइजर बनीजम्मू-कश्मीर के आतंकी यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक को पाकिस्तान के केयर टेकर प्राइम मिनिस्टर का सलाहकार बनाया गया है। वह अलगाववादी नेता यासीन मलिक की पत्नी है जिस पर युवाओं को आतंकवाद के लिए उकसाने का आरोप है। मुशाल मलिक के पास पाकिस्तान के अलावा ब्रिटेन की नागरिकता है पाक में दोहरी नागरिकता वाले फुल टाइम मिनिस्टर नहीं बन सकते लेकिन एडवाइजर बनाया जा सकता है।ये खबर अहम क्यों है: आतंकी यासीन की पत्नी मुशाल पाकिस्तान में बैठ कर अक्सर भारत विरोधी बयान देती रहती है। पिछले दिनों आई फिल्म कश्मीर फाइल्स पर उसने कहा था कश्मीर पूरी तरह से पाकिस्तान का है और हम इसे लेकर रहेंगे। पाकिस्तान से वो अपने आतंकी पति की रिहाई की भी मुहिम चलाती रही है।