Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
मेक्सिको के राष्ट्रपति ने अमेरिका के नागरिकों से अपील की है कि वह अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में रिपबल्किन पार्टी के संभावित उम्मीदवार रोन डेसांटिस को वोट ना दें। दरअसल रोन डेसांटिस अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा के गवर्नर हैं और हाल ही में उन्होंने एक आव्रजन विधेयक लागू किया है। मेक्सिको सरकार का आरोप है कि इस विधेयक से प्रवासी भेदभाव के शिकार हो सकते हैं मेक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्राडोर ने एक जनसभा के दौरान एक भावुक अपील करते हुए कहा कि हम इस मुद्दे पर शांत नहीं रह सकते। ओब्राडोर ने अमेरिका के लोगों से अपील करते हुए कहा कि रोन डेसांटिस को एक भी वोट नहीं मिलना चाहिए क्योंकि रोन ने प्रवासियों का तिरस्कार किया है। मेक्सिको के विदेश विभाग ने भी बयान जारी कर कहा है कि फ्लोरिडा का कानून हजारों लोगों के मानवाधिकारों को प्रभावित करेगा। मेक्सिको लड़कियां और लड़के को इससे परेशानी का सामना करना पड़ेगा। साथ ही इससे अमेरिका में प्रवासी समुदाय के खिलाफ घृणा अपराध बढ़ेंगे।