2China: ड्रैगन की अर्थव्यवस्था में आ रही नाटकीय गिरावट, अमेरिकी सांसद बोले- चीन को आक्रामकता छोड़नी होगी
Posted - Jul 11, 2024
2China: ड्रैगन की अर्थव्यवस्था में आ रही नाटकीय गिरावट, अमेरिकी सांसद बोले- चीन को आक्रामकता छोड़नी होगी
China Economic Slowdown: चीन की अर्थव्यवस्था में तेजी से गिरावट आ रही है। ये दावा किया है अमेरिका के भारतीय मूल के सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने। चीन की अर्थव्यवस्था में नाटकीय गिरावट आ रही है और अब उसके पास दो ही विकल्प हैं या तो वह अपने पड़ोसियों के खिलाफ आक्रामकता जारी रखे या फिर अपनी अर्थव्यवस्था में सुधार करे और अपनी आक्रामकता को कम करे। राजा कृष्णमूर्ति ने कहा कि चीन की अर्थव्यवस्था में मंदी आ रही है और यह मंदी इस हद तक है कि चीन की अर्थव्यवस्था कई सेक्टर्स में अपस्फीति (वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों में गिरावट) के कगार पर पहुंच सकती है। उपभोक्ताओं का अर्थव्यवस्था में विश्वास खत्म हो रहा है। चीन में बेरोजगारी दर 25 प्रतिशत से अधिक हो गई है। यह बहुत बुरा आंकड़ा है। उन्होंने कहा, चीन ने जबरदस्त कर्ज लिया है, खास तौर पर प्रांतीय और स्थानीय स्तर पर। साथ ही लोगों की कुल संपत्ति, जो ज्यादातर रियल एस्टेट में निवेश की जाती है, में काफी गिरावट आई है।