Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
तालिबान के अत्याचार अफगानिस्तान में महिलाओं की तकलीफों को लगातार बढ़ा रहे हैं। अब इसमें एक और फरमान शामिल हो गया है। तालिबानी संगठन ने एक और कदम उठाते हुए अफगानिस्तान के मध्य बामियान प्रांत में बैंड-ए-अमीर नेशनल पार्क में महिलाओं के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने स्थानीय मीडिया के हवाले से यह खबर दी है।तालिबान के अच्छे कामों के प्रचार और बुराई की रोकथाम वाले विभाग के मंत्री मोहम्मद खालिद हनाफी ने बामियान में एक भाषण में कहा कि वे एक ऐसा तंत्र बना रहे हैं जो अंततः महिलाओं को पार्क में प्रवेश करने की अनुमति देगा। मीडिया ने बताया कि हालांकि जब तक सिस्टम बन नहीं जाता तब तक महिलाओं को पार्क में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। हनाफी ने तालिबान सुरक्षा बलों और बामियान प्रांत के बुजुर्गों से पार्कों में महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध को लागू करने में मदद करने का आग्रह किया।