Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
अभिनेत्रीबॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय कई इंटरनेशनल फिल्म और फैशन इवेंट्स में शामिल होती रहती हैं। पैरिस फैशन वीक से भी उनकी कई तस्वीरें सामने आईं, जिनमें वे हॉलीवुड सितारों से बात करती नजर आ रही हैं। ऐश्वर्या अब पैरिस फैशन वीक में शामिल होकर मुंबई वापस आ गई हैं। वह एयरपोर्ट पर अपनी ट्रैवल पार्टनर और बेटी आराध्या बच्चन के साथ दिखीं।ऐश्वर्या अपनी ट्रैवल पार्टनर आराध्या बच्चन के साथ पैरिस फैशन वीक में पहुंची थीं। वापसी के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर भी वह अपनी बेटी आराध्या के साथ बाहर आती दिखाई दीं। ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन एयरपोर्ट से निकलते हुए काफी खुश दिख रही थीं। दोनों ने काले कपड़े पहने हुए थे। आराथ्या ने पांडा स्वेटशर्ट पहना था। साथ में सफेद जूते पहने थे। वहीं, ऐश्वर्या काले सूट के साथ काले जूते पहने हुए थीं। लुक को और अच्छा करने के लिए उन्होंने ब्लैक हैंड बैक भी कैरी किया था।पेरिस फैशन वीक में ऐश्वर्या राय बच्चन रेड कलर बैलून हेम ड्रेस पहनीं थी।