Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
बाकू में आयोजित हो रहे जलवायु सम्मेलन के दौरान नागरिक समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल नागरिक समाज (सिविल सोसाइटी) के लोग विकसित देशों के उस प्रस्ताव का विरोध कर रहे हैं, जिसमें विकसित देशों ने साल 2035 तक जलवायु वित्त में 250 अरब डॉलर का फंड देने की बात कही है। नागरिक समाज के लोगों ने इस प्रस्ताव को अपमान और अन्यायपूर्ण समझौता करार दिया है। नागरिक समाज के लोगों ने अपने हाथों में बैनर लेकर सम्मेलन स्थल पर शांतिपूर्ण विरोध मार्च निकाला। 1900 नागरिक समाज संगठनों के वैश्विक गठबंधन क्लाइमेट एक्शन नेटवर्क ने विकासशील देशों के सबसे बड़े समूह जी77 और चीन को लिखे पत्र में अपील करते हुए लिखा कि वैश्विक दक्षिण का समर्थन करें और हम अपील करते हैं कि बाकू में कोई बेकार समझौता होने से अच्छा है कि कोई समझौता ही न हो।