Posted - Aug 3, 2023
Canada: खालिस्तान समर्थकों ने फिर लगाए भारतीय राजनयिक के वांटेड के पोस्टर भारत ने जताया कड़ा विरोध
खालिस्तान समर्थकों ने कनाडा समेत कुछ देशों में पिछले महीने भारतीय दूतावासों पर प्रदर्शन की योजना बनाई थी। हालांकि कनाडा में भारतीय दूतावास के सामने देशभक्तों की भीड़ के जुटने से अलगाववादी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए थे।ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और अमेरिका में भी खालिस्तान समर्थकों ने इस तरह के पोस्टर लगाए थे।
भारत माता के नारों से दबी अलगाववादियों की आवाज
खालिस्तान समर्थकों ने कनाडा समेत कुछ देशों में पिछले महीने भारतीय दूतावासों पर प्रदर्शन की योजना बनाई थी। हालांकि कनाडा में भारतीय दूतावास के सामने देशभक्तों की भीड़ के जुटने से अलगाववादी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए थे। ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया में भी सुरक्षा बलों ने उन्हें कोई कदम नहीं उठाने दिया।
विदेश मंत्री जयशंकर ने कनाडा के सामने उठाया था मुद्दा
कनाडा के अलग-अलग शहरों में वरिष्ठ भारतीय राजनयिकों के पोस्टर लगाए जाने से उत्पन्न सुरक्षा खतरे को देखते हुए खुद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस मामले को कनाडा के विदेश मंत्री के सामने उठाया था। इसके बाद ही कनाडा ने भारतीय दूतावासों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की थी।