Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 7, 2025
चीन ने गुरुवार को न्यूजीलैंड की सुरक्षा खुफिया एजेंसी द्वारा जारी रिपोर्ट में जासूसी के दावे को निराधार बताया। उसने जोर देकर कहा कि इससे न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है। दरअसल, देश की जासूसी सेवा ने बीजिंग समर्थित समूहों को जटिल खुफिया चिंता के रूप में चिन्हित किया है।न्यूजीलैंड की सुरक्षा खुफिया सेवा ने इस सप्ताह वार्षिक खतरा रिपोर्ट जारी की। इसमें चीन की आलोचना करते हुए कहा गया कि विदेशी हस्तक्षेप की चल रही कोशिश जटिल और भ्रामक है। इस पर न्यूजीलैंड में स्थित चीनी दूतावास ने गुरुवार को पलटवार किया। उसने आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया तथा कल्पना और मनगंढ़त आरोप बताए।चीनी दूतावास ने कहा कि दोनों देशों के बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है। साथ ही चीन न्यूजीलैंड के लिए कोई खतरा नहीं हैं। गौरतलब है, बीजिंग पर स्थानीय समूहों में घुसपैठ करने और सत्तारूढ़ पार्टी के विचारों को अपनाने का आरोप लगा है। उदाहरण के तौर पर एक चीनी भाषा के सामुदायिक समाचार आउटलेट पर सरकारी बातों को दोहराने का आरोप लगाया गया।