Loading...

 

Posted - Aug 4, 2023

Chinaराष्ट्रपति शी जिनपिंग ने 2023 में अब तक सिर्फ दो दिन विदेश में बिताए घरेलू समस्याएं बनीं वजह

 

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस साल अबतक अपने देश के बाहर केवल दो दिन बिताए हैं क्योंकि लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था से लेकर दुर्लभ पॉलिटिकल स्कैंडल तक बढ़ती घरेलू समस्याएं चीनी नेता को देश पर ध्यान देने की मांग कर रही हैं।जो महामारी को छोड़कर सत्ता संभालने के बाद एक साल की पहली छमाही में विदेश में बिताया गया उनका सबसे कम समय है।