Loading...

 

Posted - Aug 10, 2023

Ecuador: चुनाव से 10 दिन पहले राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की सरेआम गोली मारकर हत्या रैली में बम भी फेंका गया

इक्वाडोर के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार फर्नांडो विलाविसेंशियो की बुधवार शाम को राजधानी क्विटो शहर में एक रैली के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद से ही पूरे इक्वाडोर में डर का माहौल है। दरअसल 59 वर्षीय पत्रकार विलाविसेंशियो 20 अगस्त को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के आठ उम्मीदवारों में से एक थे। चुनाव में 10 दिन का समय बचा है। इसी के मद्देनजर क्विटो में एक राजनीतिक रैली आयोजित की गई थी। इसी दौरान बंदूकधारियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।