Loading...

 

Posted - Jul 29, 2023

Fernando Perez Algaba: अरबपति सोशल मीडिया सेलेब्रिटी का टुकड़ों में कटा शव बरामदएक हफ्ते से थे लापता

 

बीते कई दिनों से लापता चल रहे सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और अरबपति क्रिप्टो कारोबारी फर्नांडो पेरेज अलगाबा का क्षत-विक्षिप्त शव बरामद हुआ है। अलगाबा का शव बुधवार को एक नाले के नजदीक लाल रंग के सूटकेस से बरामद हुआ। अलगाबा के शव के कई टुकड़े किए हुए थे जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अलगाबा कुछ दिन पहले ही अपने देश अर्जेंटीना आए थे और राजधानी ब्यूनस आयर्स में ठहरे हुए थे।