Loading...

 

Posted - Jul 26, 2023

G20: देश के सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करने पहुंचे पीएम मोदी सिडनी के ओपेरा हाउस से डेढ़ गुना बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (26 जुलाई) दिल्ली के प्रगति मैदान में अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी-सह-सम्मेलन केंद्र (आईईसीसी) परिसर राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पीएम मोदी उद्घाटन के लिए आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स पहुंच गए। यहां उन्होंने कॉम्प्लेक्स में हवन और पूजा-पाठ में हिस्सा प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) का दावा है कि यह दुनिया के अग्रणी प्रदर्शनी और सम्मेलन परिसरों में से एक होगा। इस परिसर में सितंबर में जी-20 नेताओं की बैठक प्रस्तावित है।पीएमओ की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि इस परियोजना को लगभग 2700 करोड़ रुपये की लागत से एक राष्ट्रीय परियोजना के रूप में विकसित किया गया था। लगभग 123 एकड़ के परिसर क्षेत्र के साथ, आईईसीसी परिसर को भारत के सबसे बड़े एमआईसीई (बैठकेंप्रोत्साहनसम्मेलन और प्रदर्शनी) गंतव्य के रूप में विकसित किया गया है। सरकार ने जनवरी, 2017 में प्रगति मैदान के पुनर्विकास के लिए भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए राष्ट्रीय राजधानी में विश्वस्तरीय आईईसीसी स्थापित करने पर सहमति जताई थी।पीएमओ ने कहा कि देश में बैठकों सम्मेलनों और प्रदर्शनियों की मेजबानी के लिए एक विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा तैयार करने संबंधी प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण ने प्रगति मैदान में आईईसीसी की अवधारणा को मूर्तरूप दिया है।वास्तुशिल्प भारतीय परंपराओं से प्रेरित कन्वेंशन सेंटर भवन का वास्तुशिल्प डिजाइन भारतीय परंपराओं से प्रेरित है। इमारत का आकार शंख के जैसा है।  जीरो टू इसरो  यह अंतरिक्ष में भारत की उपलब्धि को दर्शाता है। वहीं पंचमहाभूत आकाश वायु अग्नि जल व पृथ्वी तत्व के सार्वभौमिक आधार को भी रेखांकित किया गया है। बहुउद्देश्यीय हॉल और प्लेनरी हॉल में 7000 लोगों की संयुक्त क्षमता है एम्फीथिएटर 3000 लोग बैठ सकेंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध सिडनी ओपेरा हाउस की बैठक क्षमता 5500 है।