Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 7, 2025
इस्राइल और हमास के हिंसक संघर्ष के बीच इस्राइली सेना ने वीडियो जारी किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी वीडियो के साथ इस्राइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने दावा किया है कि मस्जिदों का इस्तेमाल आतंकी ठिकानों के तौर पर किया जा रहा है।इस्राइल हमास के आतंकी ठिकानों पर लगातार हमले कर रहा है। इसी बीच IDF की तरफ से जारी वीडियो में दावा किया गया है कि हमास के रॉकेट लैब के तौर पर मस्जिद का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस्राइल की सेना इससे पहले अस्पतालों के भीतर सुरंग और आतंकी ठिकानों के दावे भी कर चुकी है। खबरों के अनुसार इस्राइल और हमास चार दिनों के युद्धविराम समझौते पर सहमत हुए हैं। इस दौरान हमास 50 बंधकों को रिहा करेगा। हालांकि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ किया है कि युद्धविराम का मतलब हमास के खिलाफ सैन्य कार्रवाई बंद किया जाना नहीं है। कथित वीडियो के साथ आईडीएफ ने दावा किया कि मस्जिद के भीतर प्रयोगशाला एक दीवार के पीछे छिपी हुई थी। इसके अंदर की सुरंग को उजागर करने के लिए सुरक्षाबलों को मस्जिद को निशाना बनाना पड़ा। रॉकेट और विस्फोटक सामग्री बरामद होने के अलावा सेना का दावा है कि उसे व्हाइटबोर्ड पर रॉकेट स्केच भी मिले हैं। यह चौंकाने वाला दावा आईडीएफ ने ऐसे समय में किया है जब उसने कहा है कि गाजा के सबसे बड़े हॉस्पिटल अल शिफा अस्पताल में भी हमास का अड्डा खोजने में सफलता मिली। साथ ही सेना ने बंधकों को खोजने का भी दावा किया है।