Loading...

 

Posted - Nov 18, 2024

Georgia: विपक्ष के नेता ने चुनाव आयोग के प्रमुख को काले पेंट से नहलाया, नतीजों के एलान से पहले आंख में आई चोट

जॉर्जिया में हाल ही में संसदीय चुनाव के नतीजों का एलान हुआ है। इसमें रूस समर्थक जॉर्जियन ड्रीम पार्टी की जीत हुई है। हालांकि, इससे जुड़े नतीजों के एलान के दौरान जॉर्जिया में ऐसी घटना हुई, जिसने लोकतंत्र को तार-तार कर दिया। दरअसल, यहां विपक्ष के एक नेता ने चुनाव आयोग के प्रमुख पर काला पेंट डाल दिया। इससे अधिकारी की आंख में चोट आई है।