Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 7, 2025
ब्रिटेन का यमन में हूती विद्रोहियों पर बड़ा हवाई हमला पश्चिम एशिया में बढ़ सकता है तनावब्रिटेन और अमरीका की नौसैना ने लाल सागर में नौवहन पर यमन के हूती विद्रोही समूह के अब तक के सबसे बड़े हमले को नाकाम कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हमला यमन के बंदरगाह शहर होदेइदा और मोखा के पास हुआ। अमरीकी सेना ने कहा कि हूती विद्रोहियों ने कल रात 18 ड्रोन और तीन मिसाइलें दागीं। ब्रिटेन के रक्षा सचिव ग्रांट शाप्स ने आज कहा कि टाइप 45 वायु रक्षा विध्वंसक एचएमएस डायमंड द्वारा कई हमलावर ड्रोनों को नष्ट कर दिया गया है। किसी चोट या क्षति की सूचना नहीं मिली। अमरीका ब्रिटेन जर्मनी इटली ऑस्ट्रेलिया और जापान सहित 10 अन्य देशों ने हूती विद्रोही समूह को तुरंत हमले बंद करने की चेतावनी दी है। इस बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने हमलों को तत्काल रोकने की मांग वाले अमरीका के प्रस्ताव पर आज मतदान निर्धारित किया है। मसौदा प्रस्ताव में कहा गया है कि हमले वैश्विक वाणिज्य में बाधा डालते हैं और नौवहन अधिकारों और स्वतंत्रता के साथ-साथ क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा को कमजोर करते हैं।