Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
IPL16 चैंपियन CSK को मिले ₹20 करोड़ हार के बावजूद जीते गुजरात के प्लेयर्स 9 में से 6 अवॉर्ड अपने नाम किएइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन को अपना चैंपियन मिल गया है। चेन्नई सुपर किंग्स ने डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को हराकर 5वीं बार खिताब अपने नाम किया। सोमवार को रिजर्व डे पर अहमदाबाद में खेले गए फाइनल में CSK 5 विकेट से जीता। आखिरी 2 गेंदों पर रवींद्र जडेजा ने छक्का और चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई।खिताब जीतने पर CSK को 20 करोड़ रुपए की प्राइज मनी मिली। जबकि रनर-अप गुजरात टाइटंस ने 12.50 करोड़ रुपए जीते। तीसरे स्थान पर रही मुंबई इंडियंस को 7 और चौथे नंबर की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को 6.50 करोड़ रुपए मिले।