Loading...

 

Posted - Apr 22, 2024

Kuwait: पहली बार शुरू हुआ हिंदी में रेडियो का प्रसारण, भारतीय दूतावास ने की कुवैती संचार मंत्रालय की तारीफ

कुवैत में लगभग दस लाख भारतीय रहते हैं। इस लिहाज से यह देश का सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय है। कुवैत में भारतीयों को पसंदीदा समुदाय माना जाता है। यहां इंजीनियर डॉक्टर चार्टर्ड अकाउंटेंट वैज्ञानिक सॉफ्टवेयर विशेषज्ञ प्रबंधन सलाहकार आर्किटेक्ट तकनीशियन और नर्स जैसे पेशेवर के अलावा खुदरा व्यापारी और व्यवसायी भी रहते हैं।