NATO Summit: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की लड़खड़ाई जुबान नाटो सम्मेलन में जेलेंस्की को कहा व्लादिमीर
Posted - Jul 13, 2023
NATO Summit: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की लड़खड़ाई जुबान नाटो सम्मेलन में जेलेंस्की को कहा व्लादिमीर
उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने गलती से अपने यूक्रेनी समकक्ष जेलेंस्की को व्लादिमीर कह दिया। लिथुआनिया देश की राजधानी विल्नियस (Vilnius) में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान जो बाइडन ने कहा, "व्लादिमीर और मैं मुझे इतना घनिष्ठ नहीं होना चाहिए। इसके बाद उन्होंने खुद को सुधारा और आगे बढ़ने से पहले कहा मिस्टर जेलेंस्की और मैं। पियर्स मॉर्गन (Piers Morgan) ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए जो बाइडन की गलती बताई। मॉर्गन के पोस्ट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी।