Loading...

 

Posted - Aug 11, 2023

Navy: पहली बार हिंद महासागर से बाहर होगा नौसेना का अभ्यास ऑस्ट्रेलिया करेगा आयोजनों की मेजबानी

चीनी नौसेना की तरफ से फिलीपीन की रसद नौकाओं पर वाटर कैनन हमले और बार-बार ताइवान की घेराबंदी के बीच भारत, अमेरिका ऑस्ट्रेलिया और जापान का समूह क्वाड पहली बार मालाबार युद्धाभ्यास हिंद महासागर से बाहर करने जा रहा है। इसके लिए आईएनएस कोलकाता व सह्याद्री के साथ भारतीय दल सिडनी पह़ुंच गया है।वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी का कहना है कि यह सिर्फ चार देशों  का अभ्यास नहीं, बल्कि उन तमाम देशों की आकांक्षाओं को सुरक्षित रखने अभ्यास है जो इस क्षेत्र में मौजूद हैं।