ODI WC: पाकिस्तान वनडे विश्व कप में खेलेगा या नहीं पीसीबी चीफ नजम सेठी का जवाब यह फैसला सरकार के हाथ में
Posted - Jun 17, 2023
ODI WC: पाकिस्तान वनडे विश्व कप में खेलेगा या नहीं पीसीबी चीफ नजम सेठी का जवाब यह फैसला सरकार के हाथ में
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का खेलना तय है, लेकिन विश्व कप में खेलने को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि यह फैसला सरकार के हाथ में हैं। सरकार से अनुमति मिलने पर ही पाकिस्तान की टीम भारत आएगी। शिया कप 2023 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में किया जाएगा। इस टूर्नामेंट के चार मैच पाकिस्तान में होंगे, जबकि बाकी नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में सभी छह टीमें भाग लेंगी। हाइब्रिड मॉडल पर मुहर लगने के बाद भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों का एशिया कप में खेलना तय है, लेकिन अब तक पाकिस्तान के विश्व कप में खेलने को लेकर अंतिम फैसला नहीं हुआ है। पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा है कि पाकिस्तान की टीम को भारत भेजने का फैसला सरकार के हाथ में है और सरकार से अनुमित मिलने के बाद ही पीसीबी अपनी टीम भारत में भेजेगा।