Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 7, 2025
पेरिस ओलंपिक 2024 कई वजहों से चर्चा में रहा है। ओपनिंग सेरेमनी में द लास्ट सपर पर विवाद से लेकर दक्षिण कोरियाई शूटर किम येजी के महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रजत जीतने पर एटीट्यूड से लेकर तुर्किये के एथलीट द्वारा शूटिंग गियर न पहनने तक, इन खेलों ने काफी हद तक सुर्खियां बटोरी हैं। हालांकि, अब एक ऐसा मुद्दा सामने आया है, जिसने काफी हद तक इन खेलों और इसको आयोजकों के प्रति सवाल खड़े किए हैं। यह घटना गुरुवार को महिलाओं की मुक्केबाजी स्पर्धा के दौरान घटी। दरअसल, अल्जीरिया की मुक्केबाज इमान खेलीफ गुरुवार को इटली की प्रतिद्वंद्वी एंजेला कारिनी के मुकाबले के महज 46 सेकेंड बाद हटने से पेरिस ओलंपिक का पहले दौर का मुकाबला जीत गईं।दिक्कत यह है कि खेलीफ कोई आम एथलीट नहीं हैं, उनके नाम कई विवाद शामिल रहे हैं और इसके बावजूद अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग फेडरेशन और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने उन्हें ओलंपिक में खेलने के लिए योग्य करार दे दिया और वह उतरीं। खेलीफ को 2023 विश्व चैम्पियनशिप में लिंग जांच में विफल होने के बाद डिस्क्वालीफाई कर दिया गया था