Loading...

 

Posted - Feb 13, 2025

PM Modi US Visit: पीएम मोदी-डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात पर दुनिया की नजर एजेंडे में टैरिफ-आव्रजन समेत कई मुद्दे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी पहुंच गए हैं, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी के वाशिंगटन डीसी पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने ठंड और बारिश के बावजूद भी भारत माता की जय और मोदी मोदी के नारे लगाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक भी करेंगे, ये ट्रंप दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी पहली द्विपक्षीय बैठक होगी।पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक से पहले कई अहम लोगों से मुलाकात करेंगे। जिसमें अमेरिकी खुफिया एजेंसी (डीएनआई) की निदेशक तुलसी गबार्ड से उनकी मुलाकात हो चुकी है। वहीं पीएम मोदी व्हाइट हाउस में मशहूर उद्योगपति एलन मस्क समेत कई अन्य व्यापारिक नेताओं से बातचीत कर सकते हैं। यह पीएम मोदी की अमेरिका की 10वीं यात्रा है और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी कुल चौथी मुलाकात होगी। इससे पहले 2024 में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने उन्हें राजकीय अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था। उनकी पहली अमेरिका यात्रा 2014 में बराक ओबामा के राष्ट्रपति रहते हुई थी।