Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति
पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति के हवाले से भी यूट्यूबर ने बात की. उन्होंने कहा कि भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 600 बिलियन डॉलर है और पाकिस्तान दिवालिया होने की स्थिति में है. इस पर अवाम ने कहा कि इसके लिए हमारे देश के नेता जिम्मेदार है.वो करप्ट हैं. हमारे देश में रहने वाले लोग भी यही मानते है कि बिना करप्शन के सर्विस नहीं कर सकते है. यहां लोगों के पास इनकम बेहद कम है. यहां किसी के पास फिक्स सैलरी नहीं है.
हिंदुओं को शाम 6 बजे के बाद निकलने पर पाबंदी
पाकिस्तानी अवाम ने कहा कि हमारे देश में जिस तरह की करप्शन है वैसी करप्शन दूसरे मुल्कों में नहीं है. पाकिस्तान में कोई भी किसी स्किलफुल आदमी को सपोर्ट नहीं करता है.पाकिस्तानी हिंदू शख्स ने अल्पसंख्यकों के हालात पर भी बात की. उसने कहा कि मेरे होमटाउन घोटकी में हिंदुओं को शाम 6 बजे के बाद निकलने पर पाबंदी है. वहां की पुलिस कहती है कि आप 6 बजे के बाद बाहर न निकले आपके लिए खतरा हो सकता है.