Loading...

 

Posted - May 9, 2024

Russia: पन्नू के मामले में भारत के बचाव में उतरा रूस अमेरिका पर लगाए बड़े आरोप कहा- उनके पास सबूत नहीं

रूस  खालिस्तान समर्थक आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के मामले में भारत के बचाव में उतर आया है। उसने पन्नू की हत्या के प्रयास की साजिश के मामले में भारत पर लगातार निराधार आरोप लगाने के लिए अमेरिका को आड़े हाथों लिया है। रूसी विदेश मंत्रालय ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वाशिंगटन ने अभी तक इस मामले में भारतीय नागरिकों की संलिप्तता का कोई विश्वसनीय सबूत नहीं दिया हैरूसी विदेश मंत्रालय की मारिया जखारोवा ने बुधवार को कहा, ‘हमारे पास मौजूद जानकारी के अनुसार पन्नू नामक किसी व्यक्ति की हत्या के प्रयास की साजिश में भारतीय नागरिकों के शामिल होने की कोई भरोसेमंद जानकारी या सबूत पेश नहीं किया है। सबूत के अभाव में इस विषय पर अटकलें अस्वीकार्य हैं।