Loading...

 

Posted - Aug 30, 2024

Telegram के CEO Pavel Durov गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Telegram CEO Pavel Durov arrested: टेलीग्राम (Telegram) मैसेजिंग ऐप के बिलेनियर फाउंडर और सीईओ पावेल ड्यूरोव (Pavel Durov) को शनिवार शाम पेरिस के बाहर बॉर्गेट हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया. टीएफ1 टीवी और बीएफएम टीवी ने अज्ञात स्रोतों का हवाला देते हुए इसकी सूचना दी है. जानकारी के मुताबिक ड्यूरोव अपने प्राइवेट जेट में अजरबैजान के लिए यात्रा कर रहे थे.(Telegram CEO Pavel Durov arrested