Loading...

 

Posted - Nov 6, 2024

US Election: ट्रंप या कमला हैरिस किसका जीतना भारत के लिए फायदेमंद? जानिए क्या बोले भारतीय अमेरिकी उद्योगपति

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। पूरी दुनिया की तरह भारत में भी अमेरिकी चुनाव की चर्चा है और लोगों के मन में एक सवाल है कि डोनाल्ड ट्रंप या कमला हैरिस, कौन भारत के साथ अमेरिकी संबंधों को मजबूत करेगा? इस पर भारतीय मूल के दिग्गज अमेरिकी उद्योगपति संत सिंह चटवाल का कहना है कि चाहे ट्रंप हों या कमला हैरिस दोनों भारत के साथ मजबूत संबंधों को वरीयता देंगे। संत सिंह चटवाल ने कहा कि ट्रंप के पीएम मोदी के साथ अच्छे ताल्लुकात हैं लेकिन कमला हैरिस को भी कम आंकना गलत होगा। मुझे ऐसा लगता है कि वे अपने भारत दौरे को लेकर उत्साहित हैं। मुझे पक्का यकीन है कि अमेरिका के भारत के साथ अच्छे संबंध रहेंगे फिर चाहे कोई भी राष्ट्रपति बने। ट्रंप या कमला हैरिस में किसके जीतने की संभावना ज्यादा है? इस सवाल पर चटवाल ने कहा कि मुझे लगता है कि कमला हैरिस के लिए लोग मतदान करेंगे क्योंकि ट्रंप बहुत अस्थिर व्यक्ति हैं।भारतवंशी उद्योगपति ने कहा कि महिलाएं कमला हैरिस को वोट कर सकती हैं क्योंकि गर्भपात का मुद्दा अहम है। हालांकि मुकाबला कड़ा है, लेकिन मेरा दिल कह रहा है कि कमला हैरिस जीत जाएंगी और मैं ये ऐसा इसलिए नहीं कह रहा क्योंकि कमला हैरिस भारतीय अमेरिकी हैं, लेकिन मुझे लगता है कि उनकी उम्मीद ज्यादा है।