Loading...

 

Posted - Jun 30, 2023

US चीन के जिस जासूसी गुब्बारे को मार गिराया उसने नहीं इकट्ठा की थी कोई खुफिया जानकारी अमेरिका का खुलासा

 

बीती 28 जनवरी को अमेरिका के राज्य अलास्का से एक जासूसी गुब्बारा अमेरिका के हवाई क्षेत्र में दाखिल हुआ था। इसके बाद वह अमेरिका के कई राज्यों से होकर गुजरा। इस दौरान उसने अमेरिका के कई संवेदनशील सैन्य ठिकानों के ऊपर से भी उड़ान भरी थी। अमेरिका ने इसे 4 फरवरी को मार गिराया था। उसने कोई भी खुफिया जानकारी इकट्ठा नहीं की थी। पेंटागन ने स्पष्ट तौर पर यह नहीं बताया है कि चीन का यह गुब्बारा जासूसी के लिए था भी या नहीं। हालांकि, रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने बताया कि न तो इस गुब्बारे ने कोई संवेदनशील डेटा इकट्ठा किया और न ही उसे चीन को भेजा। उन्होंने कहा हमें पता है कि इस गुब्बारे में खुफिया जानकारी जुटाने की क्षमता थी। लेकिन यह हमारा विश्लेषण है कि इस गुब्बारे ने अमेरिका के आसमान से गुजरते हुए कोई संवेदनशील डेटा नहीं जुटाया राइडर ने कहा कि गुब्बारे के खिलाफ सख्त कदम उठाकर पेंटागन ने पहले ही ऐसी किसी कोशिश को रोक दिया था।