US ट्विटर पर टूटा मुसीबतों का पहाड़ किराया न चुकाने की वजह से कोर्ट ने दिया कोलोराडो दफ्तर खाली करने का आदेश
Posted - Jun 17, 2023
US ट्विटर पर टूटा मुसीबतों का पहाड़ किराया न चुकाने की वजह से कोर्ट ने दिया कोलोराडो दफ्तर खाली करने का आदेश
एक न्यूज वेबसाइट के मुताबिक कोलोराडो में ट्विटर के किराया न चुका पाने की वजह से एक जज ने बोल्डर शहर के शेरिफ (पुलिस अफसर) को निर्देश दिए हैं कि वे दफ्तर खाली कराकर इसे मकान मालिक को वापस सौंपें।टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क की तरफ से ट्विटर को खरीदे जाने के बाद से इस कंपनी में कई आमूलचूल बदलाव किए गए हैं। इसमें अधिकारियों और कर्मचारियों को कंपनी से निकाले जाने से लेकर अलग-अलग देशों में ट्विटर के दफ्तर बंद किए जाने से कम शामिल हैं। हालांकि इसके बावजूद ट्विटर का बिजनेस मॉडल मस्क के लिए लाभ की स्थिति में नहीं पहुंच सका है। इस बीच खबर है कि ट्विटर को अब अमेरिका के कोलोराडो में स्थित अपना दफ्तर भी खाली करना पड़ेगा। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ट्विटर ने कई महीनों से यहां स्थित अपने दफ्तर का किराया नहीं चुकाया, इसकी वजह से कोर्ट ने ट्विटर को ऑफिस खाली करने का आदेश दे दिया है।