US: ट्रंप ने खुद पर हमले का बाइडन-हैरिस पर फोड़ा ठीकरा, कहा- उनके भड़काऊ भाषणों से मुझे निशाना बनाया जा रहा
Posted - Sep 16, 2024
US: ट्रंप ने खुद पर हमले का बाइडन-हैरिस पर फोड़ा ठीकरा, कहा- उनके भड़काऊ भाषणों से मुझे निशाना बनाया जा रहा
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले को लेकर गुस्से में हैं। उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पर उनकी बयानबाजी के लिए तीखा हमला बोला। ट्रंप ने कहा कि इसी बयानबाजी के कारण सप्ताहांत में दूसरी बार उनकी हत्या करने की कोशिश की गई। रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ने दावा किया कि संदिग्ध बंदूकधारी ने डेमोक्रेट्स के भड़काऊ भाषण पर यह हमला किया है। गौरतलब है, पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर जुलाई के बाद यह दूसरी बार हमला किया गया था। संदिग्ध बंदूकधारी रयान वेस्ले राउथ के पास एके-47-शैली की राइफल थी। राउथ मौके से भाग गया था। हालांकि, उसे I-95 पर रोक लिया गया और गिरफ्तार कर लिया गया। मैं एकता में विश्वास करने वाला नेता: ट्रंप