Loading...

 

Posted - Aug 22, 2024

USA कमला हैरिस का राष्ट्रपति उम्मीदवार बनना दक्षिण एशिया के लिए बड़ी बात जानिए क्या बोले भारतीय मूल के लोग

शिकागो में चल रहे डेमोक्रेटिक पार्टी के नेशनल कन्वेंशन को चलते हुए तीन दिन हो चुके हैं। तीसरे दिन भारतीय मूल के कई नेताओं और पार्टी समर्थकों ने अपने विचार रखे। एक भारतीय मूल के सिख नेता हरप्रीत सिंह संधू ने कमला हैरिस को लेकर कहा कि ओबामा भी द्विजातीय थे और कमला हैरिस भी द्विजातीय हैं। अंतर बस ये है कि अब देश में द्विजातीय नेता को लेकर स्वीकार्यता बढ़ी है। अब सभी महिलाएं और बच्चे कह सकते हैं कि वह भी राष्ट्रपति बन सकते हैं। ये महिला अधिकारों की भी बात है।डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद डोन बेयर ने भारत-अमेरिका के संबंधों को लेकर कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध काफी अच्छे हैं।