Loading...

 

Posted - Aug 1, 2024

USA: ईरान ने हिमाकत की तो सहयोगियों का साथ देगा अमेरिका विदेश विभाग को आशंका- हानिया की मौत से बढ़ेगा तनाव

अमेरिका ने बुधवार को एक बयान में कहा कि ईरान आतंवाद का सबसे बड़ा निर्यातक है और न सिर्फ पश्चिम एशिया में बल्कि पूरी दुनिया में ईरान द्वारा आतंकवाद फैलाया जा रहा है। अमेरिका के विदेश विभाग ने आरोप लगाया कि तेहरान का रिकॉर्ड रहा है कि वह अपने ही लोगों को दबाने की कोशिश करता है, साथ ही पूरे पश्चिम एशिया के क्षेत्र को अस्थिर करने के लिए फंडिंग और प्रोत्साहन भी दे रहा है।अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा कि ईरान ने साल 1979 से बार-बार साबित किया है कि वह आतंकवाद का सबसे बड़ा निर्यातक है न सिर्फ मध्य पूर्व में बल्कि पूरी दुनिया में। ईरान की सरकार को लेकर हमारा यही मानना है और हम इसे लेकर पूरी तरह से साफ हैं कि अगर ईरान ने कोई हिमाकत की तो हम अपने सहयोगी देशों की मदद करेंगे और कड़ी कार्रवाई करेंगे।