Loading...

 

Posted - Jul 25, 2023

USA: वन विभाग की गलती से लगी थी अमेरिकी इतिहास की सबसे भयंकर आग जांच में चौंकाने वाला खुलासा

अमेरिका में साल 2022 में सेरो पेलाडो में लगी भयंकर आग को लेकर खुलासा हुआ है कि यह आग अमेरिकी वन विभाग की लापरवाही से ही लगी थी।  इस आग में 60 वर्गमील का जंगल जलकर खाक हो गया था और इसमें कई रिहायशी इलाके भी चपेट में आ गए थे। आग की इस घटना की जांच चल रही थी और अब जांच में पता चला है कि इस तबाही के पीछे वन विभाग ही था। जांच में पता चला है कि वन विभाग के कर्मचारियों ने जंगल के मलबे में आग लगाई थी लेकिन आग लगाने के बाद उसकी निगरानी नहीं की। इसी लापरवाही का नतीजा ये हुआ कि सूखा जंगल होने की वजह और हवाओं से यह आग बेकाबू हो गई और 60 वर्गमील से ज्यादा का जंगल चपेट में ले लिया। यह आग न्यू मैक्सिको को लोस अलामोस शहर तक पहुंच गई थी। यह अमेरिकी इतिहास की जंगल में आग लगने की सबसे बड़ी घटना थी। इसके चलते स्कूल बंद कर दिए गए थे, लोगों के घर और आजीविका तबाह गई थी और बड़े पैमाने पर लोगों को निकालने की तैयारी शुरू हो गई थी। हालांकि समय रहते आग कमजोर पड़ गई और बड़ी तबाही रुक गई थी।