Loading...

 

Posted - Nov 20, 2024

War: जेलेंस्की को यूरोप पर भरोसा नहीं? बोले- अमेरिका ने सैन्य मदद कम की तो रूस से जंग हार जाएगा यूक्रेन

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सार्वजनिक तौर पर कबूल किया है कि अगर अमेरिका उसे भेजे जाने वाली सैन्य मदद को खत्म या कम करता है तो रूस के खिलाफ जंग में उसकी हार हो सकती है। जेलेंस्की ने एक अमेरिकी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में यह दो टूक बयान दिया। उन्होंने कहा, हम लड़ेंगे। हमारा खुद का भी उत्पादन है। लेकिन यह रूस के खिलाफ जंग के लिए काफी नहीं होगा और हमारे बचने के लिए तो बिल्कुल भी नहीं। जेलेंस्की ने साफ कहा, अगर वे (अमेरिका) फंडिंग बंद कर देते हैं तो मुझे लगता है कि हम हार जाएंगे।गौरतलब है कि अमेरिका में रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप जीत के की बाद से ही यूक्रेन को मिलने वाली सैन्य मदद पर संकट के बादल दिखने लगे हैं। दरअसल, ट्रंप कई मौकों पर रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करवाने की वकालत करते रहे हैं।