Loading...

 

Posted - Jul 31, 2023

World News: मुख्यालय को सैन फ्रांसिस्को से बाहर ले जाने से एक्स सीईओ मस्क का इनकार

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स के सीईओ एलन मस्क ने कंपनी का मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को से बाहर ले जाने से इनकार कर दिया है। ट्विटर का हाल ही में नाम बदलकर एक्स रखने वाले मस्क ने इसके लिए सैन फ्रांसिस्को के अधिकारियों से मिलने वाले अच्छे प्रोत्साहन पैकेज को लेने से इन्कार करते हुए कहा कि मुश्किल वक्त में ही अच्छे दोस्त की पहचान होती है। उन्होंने खुद ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए कहा सैन फ्रांसिस्को से एक के बाद एक कई कंपनियां बाहर जा चुकी हैं। अधिकारियों को लगा था कि हम भी ऐसा कर लेंगे लेकिन नहीं। हम ऐसा बिल्कुल नहीं करेंगे।