Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
सोशल मीडिया पर अमेरिका के केंटकी में रहने वाले फुगेट फैमिली की तस्वीरें काफी वायरल हो रही है. इस फैमिली के ज्यादातर सदस्यों की स्किन नीले रंग की थी.भारत में एक ही गौत्र में शादी करना वर्जित होता है. कई मॉडर्न लोग इसे बेफिजूल की बातें कहते हैं. लेकिन साइंस ने भी इस बात को माना है कि एक ही गौत्र में शादी का काफी बुरा अंजाम होता है. इन शादियों से पैदा हुए बच्चों की बॉडी काफी कमजोर होती है और कई बार इसमें डिफेक्ट्स भी निकलते हैं. यानी बच्चा दिव्यांग या किसी जेनेटिक बीमारी के साथ पैदा होता है.एक ही गौत्र में शादी करने का अंजाम भुगता अमेरिका के केंटुकी के फुगेट परिवार में. इस परिवार के लोग कई जेनेरेशन तक आपस में ही शादी करते रहे. समय के साथ इस परिवार में पैदा होने वाले बच्चों की स्किन नीली पड़ने लगी. सभी लोगों की स्किन नीले रंग की हो गई. कोई भी इस परिवार के सदस्यों से बात नहीं करता था. वो इन्हें शैतानी फैमिली मान बैठे थे. जबकि इनकी ऐसी हालत एक ही गौत्र में शादी की वजह से हुई थी.