Loading...

 

Posted - Jul 4, 2023

अमेरिका फिलाडेल्फिया में अंधाधुंध गोलीबारी 8 घायलों में से चार की मौत एक संदिग्ध हिरासत में

 

अमेरिका में एक बार फिर गोलीबारी होने की घटना सामने आई है। इंडिपेंडेंस डे से एक दिन पहले हुई अंधाधुंध गोलीबारी में 8 लोगों को गोली लगी, जिसमें से 4 की मौत हो गई है। वहीं, पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। गोलीबारी की घटना फिलाडेल्फिया के किंग्ससिंग इलाके में हुई। यहां बुलेटप्रूफ जैकेट पहने एक भारी हथियारों से लैस बंदूकधारी ने सड़क पर चलते समय गोलीबारी शुरू कर दी। 

इससे आठ लोग घायल हो गए। इनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं। 

पुलिस ने बताया कि छह घायलों को पेन प्रेस्बिटेरियन मेडिकल सेंटर ले जाया गया और दो को फिलाडेल्फिया के चिल्ड्रेन अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार का अभी भी इलाज चल रहा  हैं। अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। साथ ही, उसके पास से हथियार भी बरामद किया है। 

गन वायलेंस आर्काइव के अनुसार, इस साल अब तक अमेरिका में कम से कम 339 सामूहिक गोलीबारी हुई हैं।