Loading...

 

Posted - Nov 30, 2023

अमेरिकी टेक कंपनी मेटा के फेसबुक व इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म ने यूरोप में विज्ञापन रहित उपयोग के लिए 12.99 यूरो (

 अमेरिकी टेक कंपनी मेटा के फेसबुक व इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म ने यूरोप में विज्ञापन रहित उपयोग के लिए 1299 यूरो (करीब 1200 रुपये) मासिक शुल्क का एलान किया है। इसके खिलाफ ऑस्ट्रिया में शिकायत की गई।मुकदमा करने वाले वकीलों का कहना है कि विज्ञापन के लिए यूजर्स की निजता का हनन हो रहा है। अपनी निजता बचाने की इच्छा रखने वाले यूजर्स से शुल्क वसूली अधिकारों का उल्लंघन है।

पिछले महीने शुरू की थी विज्ञापन-मुक्त सेवाएंमेटा ने पिछले महीने यूरोप में विज्ञापन-मुक्त सेवाएं शुरू की थीं। वह एंड्रॉयड व आईओएस डिवाइस यूजर्स से 12.99 यूरो और वेब आधारित सेवा लेने वालों से 9.99 यूरो मासिक शुल्क वसूल रहा है। इसके खिलाफ वियना स्थित एनओवाईबी (नन ऑफ योर बिजनेस) संस्था के वकीलों के समूह ने ऑस्ट्रिया की डाटा संरक्षण प्राधिकरण में शिकायत की है।