Loading...

 

Posted - Nov 27, 2023

आखिर क्या है मोये-मोये का मतलब? कई वीडियो में सुना होगा ये गाना ट्रेंड में आते ही मचाया तहलका

सोशल मीडिया पर इन दिनों मोये मोये ट्रेंड कर रहा है. कई रील्स में आपने इस शब्द को सुना होगा. लेकिन क्या आपको इसका असली मतलब पता है?दर्द भरा है मोये मोये का मतलब सोशल मीडिया पर इन दिनों लोग जमकर रील्स बना रहे हैं. एक के बाद एक रील देखते हुए लोग कैसे घंटों बिता देते हैं पता ही नहीं चलता. रील्स में भी ट्रेंड होता है. जो भी चीज ट्रेंड में होता है उसपर जमकर रील्स बनते हैं और उसे लाखों बार देखा जाता है. बात अगर अभी चल रहे सोशल मीडिया ट्रेंड की करें तो इन दिनों मार्केट में मोये मोये चल रहा है.आपने कई बार मोये मोये ट्रेंड का रील देखा होगा. बात अगर इसके ओरिजनल वीडियो की करें तो असली गाने में ये मोये मोरे है. लेकिन भारत में रील्स में इसे मोये मोये कहा जा रहा है. रील्स में जमकर यूज हो रहा ये गाना असल में सर्बिया का है. इस सांग के मोये मोये पार्ट को रील्स में काफी यूज किया जा रहा है. आपने भी कई बार इस गाने का रील देखा होगा. लेकिन क्या आपको इसका मतलब पता है?सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम हो या फेसबुक जहां भी आप देखेंगे आपको मोये मोये ट्रेंड के रील देखने को मिल जायेंगे. जानकारी के मुताबिक़ ये गाना सर्बियाई सांग से लिया गया है. अभी कई रील्स में इस सांग का इस्तेमाल किया जा रहा है. रियल सांग का टाइटल डेज़नम है. इसे सर्बियाई सिंगर तेया डोरा ने गाया है. इसके रियल सांग को यूट्यूब पर पांच करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है. अब इसे मोये मोरे पार्ट को कई रील्स में यूज किया जा रहा है. ये है असली मतलबबात अगर मोये मोरे के मीनिंग की करें तो हिंदी में इसका मतलब होता है बुरा सपना. इस गाने को लोगों के दर्द संघर्ष और बार बार आने वाले बुरे सपनों को दिखाने के लिए बनाया गया है. भारत में जो रील्स ट्रेंड कर रहे हैं उसमें भी लोगों का दर्द ही दिखाया जा रहा है लेकिन फनी तरीके से. अभी तक इसपर लाखों रील्स बनाए जा चुके हैं. आपके लिए हम इसका रियल सांग भी शेयर कर रहे हैं.