Loading...

 

Posted - May 29, 2023

इजराइल और सऊदी के रिलेशन नॉर्मल होंगे

इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद के पूर्व चीफ योसी कोहन के मुताबिक, इजराइल और सऊदी अरब के बीच रिश्ते जल्द सामान्य हो सकते हैं। कोहेन ने कहा- मेरे हिसाब से दोनों मुल्कों के बीच नॉर्मल रिलेशन शुरू होने में अब कोई दिक्कत नहीं है। ये बिल्कुल मुमकिन है कि इजराइल और सऊदी एक प्लेटफॉर्म पर नजर आएं।

कोहेन ने आगे कहा- दोनों देशों के पास ऐसे नेता हैं जो बिना डरे और परेशान हुए इस तरह के फैसले ले सकते हैं। उन्हें अच्छी तरह पता है कि इन मुश्किल कामों को किस तरह किया जाता है।