Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को बुधवार को नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) के सामने पेश होना है। बुशरा को 60 अरब रुपए के अल कादिर ट्रस्ट स्कैम में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।पाकिस्तान के अखबार ‘द न्यूज’ के मुताबिक- बुशरा ने मंगलवार को प्रोटेक्शन बेल के लिए जो पिटीशन लगाई है, उसमें वही बातें हैं जो इमरान ने अपनी प्रोटेक्शन बेल पिटीशन में कहीं थीं। मसलन, इमरान की तरह बुशरा ने भी पिटीशन में कहा- अदालत से गुजारिश है कि मुझे ऐसे किसी भी केस में गिरफ्तार न किया जाए जो मेरी जानकारी में हो, या न हो।
बुशरा की पिटीशन में कहा गया है- पाकिस्तान के कई हिस्सों में मेरे खिलाफ सियासी वजहों से केस दर्ज कराए गए हैं। ज्यादातर की जानकारी मुझे नहीं है। लिहाजा, प्रोटेक्शन बेल दी जाए।
बुशरा को 7 जून को NAB के रावलपिंडी ऑफिस में पेश होना है। यहां उनके बयान दर्ज कराए जाएंगे। करीब एक साल से जांच एजेंसी बुशरा को बुला रही है, वो एक बार भी नहीं पहुंचीं। इमरान सिर्फ एक बार आए हैं।