Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
आमतौर पर दुनिया में सिर्फ 4 ऋतुएं होती हैं वहीं अपने देश में भी 6 ऋतुएं ही मानी जाती हैं. आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताएंगे, जहां सालभर में 72 ऋतुएं रंग बदलती रहती हैं.पूरी दुनिया में मुख्य रूप से 4 ही मौसम होते हैं. हम इन्हें – गर्मी सर्दी बरसात और बसंत के तौर पर जानते हैं. कुछ महीनों पर भौगोलिक परिस्थिति के आधार पर इनमें बदलाव आता रहता है. मौसम का भी एक चक्र है जो एक के बाद एक आता है. भारतीय ऋतुओं की बात करें तो ये 6 हैं – बसंत गर्मी बरसातशरद हेमंत और शिशिर. वहीं चीन के कैलेंडर में 24 ऋतुओं का ज़िक्र है.आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताएंगे जहां सालभर में 72 ऋतुएं रंग बदलती रहती हैं. सालभर यहां मौसम रंग बदलता रहता है. जिस देश की हम बात कर रहे हैं उसका नाम जापान है.