Loading...

 

Posted - Jul 8, 2024

ऊपर लटकी है भारी चट्टान, नीचे बसा है भरा-पूरा गांव वीडियो देख लोग बोले- हिम्मतवाले हैं, जो यहां रहते हैं

ये दुनिया अजब-गजब जगहों और चीज़ों से भरी हुई है. आप ढूंढने निकलेंगे तो ऐसे बहुत सारे तथ्यों के बारे में आपको पता चलेगा, जो पहले आप नहीं जानते होंगे. आपने बहुत सी ऐसी जगहें देखी होंगी, जहां बसने के लिए लोग इंतज़ार करते हैं. हालांकि आज हम आपको धरती के एक ऐसे कोने के बारे में बताएंगे, जो भौगोलिक मायने में काफी अलग है.घूमने-फिरने का शौक रखने वालों को अक्सर नई-नई जगहों की खोज रहती है. पहाड़ी इलाकों में आपने देखा होगा कि चट्टानों को काटकर रास्ते बनाए जाते हैं. हालांकि इसमें इस बात का डर लगा रहता है कि कहीं ये खराब मौसम में खतरनाक बन जाएं. इस वक्त एक ऐसे गांव का वीडियो वायरल हो रहा है, जो चट्टान के नीचे ही बसा हुआ है. इस वक्त स्पेन के एक गांव सेटेनिल दी लास बोदेगस (Setenil de las Bodegas) का वीडियो वायरल हो रहा है. इस गांव की खासियत ये है कि ये एक विशाल चट्टान की छांव बना हुआ है. यहां बाकायदा एक सड़क है, जिस पर गाड़ियां आती-जाती हैं और किनारे की तरफ लोगों के घर और दुकानें बनी हुई हैं. यहां टूरिस्ट भी खूब दिखाई दे रहे हैं, जो इस अद्भुत जगह को देखने आए हैं