Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 8, 2025
Posted Mar 7, 2025
लंदन. एक वक्त था जब पूरी दुनिया में ब्रिटेन का डंका बजता था. कहा जाता है कि उसके राज में सूरज नहीं डूबता था. मगर एक रिपोर्ट से पता चला है कि वह दुनिया के सबसे दुखी देशों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर है. इस नई रिपोर्ट में दुनिया भर में लोगों की मानसिक खुशहाली पर कोरोना महामारी के बड़े असर का पता चला है. ग्लोबल माइंड प्रोजेक्ट की दुनिया की मानसिक स्थिति रिपोर्ट 71 देशों में 400000 से अधिक लोगों के सर्वेक्षणों के आधार पर 2020 से मानसिक स्वास्थ्य में गिरावट को दिखाती है.