Loading...

 

Posted - May 23, 2024

किर्गिस्तान में भारतीयों पर हमले स्टूडेंट बोली- हमें बचाओ:कहा- सड़कों पर मारपीट हो रही, लड़कियों से रेप विदेश मंत्री बोले- सब कुछ सामान्य

किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में 13 मई को मिस्र और अरबों के बीच लड़ाई के बाद हिंसा भड़क उठी है। किर्गिज लोग भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के छात्रों को निशाना बना रहे हैं। उधर, बिश्केक स्थित भारतीय दूतावास ने बयान जारी कर कहा कि पिछले कुछ दिनों में एक अप्रिय घटना हुई है।यहां विभिन्न शहरों में करीब 17000 भारतीय छात्र हैं। इसके अधिकांश छात्र बिश्केक में रहते हैं। हिंसा का असर किर्गिस्तान में पढ़ रहे कुछ गुजराती छात्रों पर भी पड़ रहा है।

किर्गिस्तान में छात्रों पर हो रहे हमलों को लेकर दैनिक भास्कर ने बिश्केक में रहने वाली सूरत की स्टूडेंट रिया लाठिया से खास बातचीत की। रिया ने कहा हम हॉस्टल तो दूर, एयरपोर्ट भी नहीं छोड़ सकते। हमने सभी मंत्रियों को ट्वीट और मेल किया है लेकिन अभी तक किसी ने जवाब नहीं दिया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि सब कुछ सामान्य हो गया है। लेकिन हमारी सरकार को यहां के बारे में कुछ भी पता नहीं है। सिर्फ हम ही जानते हैं कि यहां क्या हो रहा है। भारत सरकार हमारी मदद कब करेगी।पिछले एक हफ्ते में हालात और बिगड़े रिया ने बताया किर्गिस्तान के बिश्केक में एक हफ्ते पहले चोरी जैसी मामूली घटना हुई थी, जिसमें छात्रों के बीच मारपीट हो गई। इसके बाद मारपीट का वीडियो स्थानीय सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। कहा जाने लगा कि विदेशों से लोग हमारे देश में आ रहे हैं और लोगों को मार रहे हैं, जिससे स्थिति बिगड़ी। स्थानीय छात्रों की पिटाई का मुद्दा गरमा गया और इसके बाद चारों तरफ मारपीट और दंगे होने लगे।