Loading...

 

Posted - Jul 4, 2024

किसे जिताएंगे 18 लाख भारतवंशी:जिस पार्टी ने भारत को आजादी दिलाई उसी के खिलाफ; मंदिरों के चक्कर लगा रहे सुनक-स्टार्मर

28 जून, 2024 ब्रिटेन में विपक्षी लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर लंदन के स्वामीनारायण मंदिर में पूजा करते हैं। वे कहते हैं, मंदिर करुणा के प्रतीक होते हैं।2 दिन बाद यानी 30 जून को ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भी लंदन के एक मंदिर में पूजा करते हैं। सुनक कहते हैं उन्हें हिंदू होने पर गर्व है।4 जुलाई को होने वाले चुनाव से पहले मंदिरों के ये 2 दौरे वहां भारतवंशी समुदाय की बढ़ती अहमियत को जाहिर करते हैं। ब्रिटेन में 18 लाख भारतवंशी हैं। ऐसे में वहां की दोनों मुख्य पार्टियां उन्हें रिझाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं।