Loading...

 

Posted - Jan 2, 2024

जापान के भूकंप में 24 की मौत 50 आफ्टरशॉक आए:जगह-जगह आग लगने से 200 इमारतें जलीं इशिकावा में एक और भूकंप की चेतावनी जारी

जापान के इशिकावा में नए साल के दिन 7.2 की तीव्रता का भूकंप आया। जापान टुडे के मुताबिक इससे अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है वहां 50 आफ्टरशॉक भी दर्ज किए गए हैं। इनकी तीव्रता 3.4 से 4.6 के बीच रही है। प्रधानमंत्री फुमिया किशिदा ने कहा है कि भूकंप में मरने वालों की तादाद काफी ज्यादा है। किशिदा ने कहा कि जगह-जगह आग लगी है, लोग इमारतों के नीचे दबे हैं। इशिकावा में 200 इमारतें जलकर खाक हो चुकी हैं। जापान के रक्षा मंत्री के मुताबिक मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए सेना के एक हजार सैनिक तैनात किए गए हैं। 8 हजार से ज्यादा सैनिकों को स्टैंडबाई पर रखा गया है। समय कम है और ज्यादा लोगों की जान बचानी है। इशिकावा में 32500 घरों में बिजली नहीं है। BBC के मुताबिक 19 अस्पतालों में भी बिजली नहीं होने की वजह से लोगों के इलाज में परेशानी आ रही है। वहीं जापान के इशिकावा इलाके में एक और भूकंप की चेतावनी जारी की गई है।