ट्विटर पर नया आरोप: बुजुर्ग कर्मियों को निशाना बना की गई छंटनी मुकदमे में चार हजार करोड़ मुआवजे की मांग
Posted - Jul 19, 2023
ट्विटर पर नया आरोप: बुजुर्ग कर्मियों को निशाना बना की गई छंटनी मुकदमे में चार हजार करोड़ मुआवजे की मांग
डेलावेयर फेडरल कोर्ट में दायर हुए मुकदमे में ट्विटर के पूर्व वरिष्ठ इंजीनियर क्रिस वुडफील्ड ने आरोप लगाया है कि मस्क की तरफ से ट्विटर को खरीदे जाने के बाद कंपनी ने छंटनी में बुजुर्ग कर्मचारियों को निशाना बनाया और उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।एलन मस्क की तरफ से ट्विटर को खरीदे जाने के बाद से ही उनकी और इस प्लेटफॉर्म की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। कर्मचारियों की छंटनी को लेकर पहले ही एक मुकदमे में घिरे ट्विटर के खिलाफ अब अदालत में एक और केस दर्ज हुआ है। इस बार मस्क की कंपनी पर बुजुर्गों को निशाना बनाकर छंटनी करने और उन्हें निकाले जाने के बाद 4 हजार 104 करोड़ रुपये (50 करोड़ डॉलर) का अलगाव भुगतान (सेवरेंस पे) न चुकाने का आरोप लगा है।